अजमेर। महिलाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के प्राचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि अजमेर में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, इन्टरीरियर डेकोरेशन डिजाईन, बेसिक कॉसमेटोलोजी (ब्यूटीशियन कोर्स), फैशन डिजाइन टेक्नोलोजी, स्विंईग टेक्नोलोजी (सिलाई कोर्स), कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट व्यवसायों में सिर्फ महिलाओं के प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 11 अगस्त व अंतिम तिथि 25 अगस्त है। प्रवेश हेतु 14 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए लाईवलीहुड्स की वेबसाईट http://livelihoods.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क ना करते हुए प्रवेश संबंधित मार्गदर्शन हेतु प्रवेश परामर्श कमेटी सदस्य शीतल गोठवाल, समूह अनुदेशक (9887439318), रविन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ अनदेशक (9352001186) तथा श्यामलाल टेलर कन्षि्ठ अनुदेशक (8302365704) से दूरभाष पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ