अजमेर। अगस्त क्रान्ति सप्ताह के दौरान सोमवार को विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा उनके आस-पास के क्षेत्र में सफाई करके उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक गोपाल बाहेती ने बताया कि महात्मा गांधी की जयन्ती के 150 वें जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्र्तगत महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा उनके आस-पास के क्षेत्र की सफाई की गई। गांधी भवन पर महात्मा गांधी, पटेल स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल, रोडवेज स्टेशन के सामने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ साथ महात्मा ज्योतिबा फुले, रामकृष्ण परमहंस तथा रविन्द्रनाथ टेगोर की प्रतिमाओं को साफ करके माल्र्यापण किया गया। इनके आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ किया गया। इसी प्रकार शहीद स्मारक एवं इन्दिरा गांधी स्मारक पर भी सफाई की गई। इस दौरान सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 2 बजे नगर निगम के सभागार में आयोजित होगा। इसमें सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा एवं विशाल दवे, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, शैलेन्द्र अग्रवाल सहित नगर निगम के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ