खादी नहीं है केवल वस्त्र - सवाई सिंह
अजमेर। महात्मा गांधी के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अगस्त क्रान्ति सप्ताह के दौरान अजमेर शहर के 121 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम गांधी भवन स्थित नगर निगम सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि खादी केवल वस्त्र मात्र नहीं है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी उपस्थित रहे।
राजस्थान समग्र सेवा संघ जयपुर के अध्यक्ष श्री सवाई सिंह जी ने मुख्य वक्ता के तौर पर सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं हैं। यह देश को आजाद कराने का मंत्र रहा है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इसका महत्वपुर्ण योगदान है। खादी के वस्त्र का उपयोग करने से स्वदेशी का सपना साकार होता है। हमारी संस्कृति मोटा खाने और मोटा पहनने के लिए प्रेरित करती है। ये दोनों ही हमें शारीरिक, मानसिक, सैद्धान्तिक एवं वैचारिक रूप से सुदृढ़ करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जिला स्तर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति का गठन किया गया है। इसके माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता के लिए समर्पित योद्धाओं को सम्मानित करने की पहल राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। यह एक अतुलनीय उदाहरण है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक डॉ. गोपाल बाहेती ने कहा कि सफाईकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम महात्मा गांधी के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित हुआ। अगस्त क्रान्ति सप्ताह का शुभारम्भ 9 अगस्त को किया गया। इसके अन्तर्गत महापुरूषों के विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर कार्य किए जा रहे है।
उन्होंनेें कहा कि 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया की थीम पर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात 13 अगस्त को 150 महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान सूचना केंद्र में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। जिले के प्रगतिशील किसानों का ऑनलाईन किसान सम्मेलन 14 अगस्त को आयोजित होंगे। एक शाम देश के नाम कार्यक्रम 15 अगस्त सायं 5 बजे सूचना केंद्र में आयोजित होगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह समन्वयक शक्ति प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सफाईकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया। इससे हम सब कोरोना से बच सके। इस कार्यक्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य निरिक्षकों, जमादारों एवं 121 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें नगर निगम के सर्किल संख्या एक के 18, 2 के 12, 3 के 15, 4 के 10, 5 के 8, 6 के 10, 7 के 14, 8 के 16, 9 के 10 एवं 10 के 8 सफाईकर्मी शामिल थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक,पार्षद मुन्नवर खान, सबा खान, अब्दुल रज्जाक भाटी, आरिफ मोहम्मद, उमेश शर्मा, कमल बैरवा, अनीश मारोठिया, मामराज सैन, हेमराज खारोलिया, शलेन्द्र अग्रवाल, प्रताप यादव एवं गणेश चौहान उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ