अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती शुरु कर दी है। निगम ने आज मुख्यालय पर सघन जांच अभियान चलाकर मास्क नहीं पहनने वाले 20 कर्मचारियों के चालान काटे। उन्हें चेतावनी भी दी गई है।
प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि डिस्कॉम कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए समझाइश, सतर्कता और सख्ती की नीति पर काम किया जा रहा है। डिस्कॉम ने सतर्कता और समझाइश के बाद अब सख्ती बरतनी शुरू की है। निगम में आज सचिव एन एल राठी, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, प्रशांत चौहान की टीम बना कर विभिन्न विभागों में जांच की गई। निगम में 20 कर्मचारी बिना मास्क काम करते पाए गए। इन सभी से जुर्माना वसूल कर चेतावनी दी गई है।
भाटी ने बताया कि निगम ने डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिलों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव की विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी। निगम का पहला लक्ष्य अपने कर्मचारी और कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं को संक्रमण से बचाना है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
जिले में 520 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, वसूला 74 हजार 600 का जुर्माना
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वेरेंटाइन उल्लंघन आदि मामलों में प्रशासन द्वारा लगातार जुर्माना किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से नियमों का पालन करने और महामारी से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील की है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आज 520 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 74 हजार 600 से अधिक की राशि वसूली गई।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले 194 व्यक्तियों के चालान बना कर 38 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया। इसमें पुलिस द्वारा 35 हजार 200, मजिस्ट्रेट द्वारा 600 एवं कार्य स्थल इंचार्ज द्वारा 3 हजार की वसुली की गई। दुकानदार द्वारा फेस मास्क नहीं पहने व्यक्तियों को सामान बेचने पर 8 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करके 4 हजार के चालान काटे गये। इसी प्रकार 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं बनाने वाले 318 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 31 हजार 800 की राशि वसूली गई।
यहां पढ़ें :-
अमित शाह कोरोना के बाद की निगरानी के लिए एम्स में भर्ती - Ajmer Muskan
0 टिप्पणियाँ