अजमेर I माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है I गवर्नेंस इनिशिएटिव के तहत वर्ष 2018, 2019 व 2020 के लगभग 60 हजार छात्र-छात्राओं के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण पत्रों को भारत सरकार के सहयोग से digilocker पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आरबीएसई ने वर्ष 2018 एवं 2019 के प्रमाण पत्र लाइव कर दिए गए हैं तथा 2020 के प्रमाण पत्र आगामी कुछ दिनों में लाइव कर दिए जाएंगे। प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने से परीक्षार्थियों का रिकॉर्ड हमेशा के लिए डिजिटल फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा I बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी. पी. जारोली ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र खो जाने अथवा नष्ट हो जाने के कारण होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी। digilocker अन्य प्रकार के दस्तावेज व्यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड भी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे I
डिजिलॉकर पर राजस्थान बोर्ड के दस्तावेज प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को प्ले स्टोर पर जाकर DIGILOCKER Govt of India app डाउनलोड करना होगा I
दस्तावेज डाउनलोड करने की प्रक्रिया नियमानुसार रहेगी
1. सर्वप्रथम दस्तावेज चाहने वाले को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर digilocker govt off india डाउनलोड करना होगा।
2. उसके पश्चात ऐप पर अपना मोबाइल नंबर अथवा आधार पर ओटीपी वेरीफिकेशन प्रचार अपनी पसंद का पिन /पासवर्ड जनरेट करना होगा।
3. पिन पासवर्ड जनरेशन के पश्चात लॉगिन कर वांछित दस्तावेज डाउनलोड कर देखा जा सकेगा वह आवश्यकता होने पर उसका प्रिंट आउट भी प्राप्त किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ