Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर वेस्ट ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में पत्रकारों का किया सम्मान

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा इंडोर स्टेडियम अजमेर में मीडिया कर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, पुष्प हार तथा कोरोना बचाव के लिए यूनानी दवा व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया । प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम कोरोना वॉरियर्स सम्मान के तहत अजमेर के पत्रकारों का सम्मान किया गया । जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोकडाउन में अपनी अहम भूमिका निभाई । इस अवसर पर लायन सतीश बंसल पूर्व मल्टीपल सचिव ने पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है । पत्रकारों के माध्यम से लोगों को जागरूक तथा संयम बरतने की उपयोगिता बताने से आमजन ने कोरोना से बचाव किया । लायन रियाज अहमद मंसूरी, नवरत्न सोनी, फरीद मोहम्मद ने अपना सहयोग प्रदान किया। क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल, पी आर ओ लायन तरुण अग्रवाल , लायन वी के पाठक, लायन सीमा पाठक, लायन जेएल अग्रवाल का भी सहयोग रहा। डॉ. रोशन यूनानी चिकित्सक ने सभी पत्रकार और मीडिया कर्मियों को करोना बचाव के लिए यूनानी दवा वितरित की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ