अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा गरीब परिवार की कन्या के विवाह के लिए सहयोग किया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि भजनगंज बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार की कन्या के विवाह के लिए लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन ममता विश्नोई, लायन प्रीति विजयवर्गीय के सहयोग से घरेलू जरूरत का सामान दिया गया। इस अवसर पर लायन ममता बिश्नोई लायन अभिलाषा बिश्नोई तथा लायन प्रीति विजयवर्गीय मौजूद रही। क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि यह परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर होने से शादी के लिए खर्चे के लिए चिंतित थे । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने 5 हज़ार एक सौ रुपये भी कन्या को भेट किये । परिजनों ने क्लब का आभार जताया ।
0 टिप्पणियाँ