Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वॉरियर्स चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों का सम्मान

अजमेर। कोविड-19 संक्रमण में अपनी जान को हथेली पर रखकर कार्य करने वाले करमवीर योद्धा चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों का आज जवाहर फाउंडेशन द्वारा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में सम्मानित किया। जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वी सेल्यूट कोरोना वॉरियर्स कार्यक्रम के तहत आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वी बी सिंह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन पृथ्वी सिंह यादव अजीत सिंह सैनी गंगा शरण जाटव, पवन मीणा आदि का कॉलेज सभागार में माल्यार्पण कर साफा पहनाकर सम्मानित किया एवं मास्क एवं सैनिटाइजर भेंट किए।


इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में कर्मवीर योद्धा चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों की सजगता सतर्कता एवं निस्वार्थ भावना से सेवा करने के कारण आज हम सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ-साथ इससे होने वाली जनहानि को न्यूनतम रखने में चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों की अहम भूमिका है। 


इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार, राजेंद्र गोयल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, अशोक बिंदल, महेश चौहान, सचिव सागर, मीणा रणजीत मलिक सौरभ यादव तुषार सिंह आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए चिकित्सको एवं नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ