जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों से कन्हैया के जन्म का पर्व जन्माष्टमी धूमधाम से, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मनाने की अपील की है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जिस तरह कन्हैया ने मर्यादा में रहते हुए कंस का वध कर लोगों को अत्याचार से मुक्ति दिलाई, उसी तरह कोरोना रूपी कंस को हम सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानियों के साथ ही हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश वासी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाकर अपने घरों में रहते हुए जन्माष्टमी पर्व उत्साह से मनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण इसीलिए फैल नहीं पाया क्योंकि प्रदेश के आमजन सजग और सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने परिवार, समाज, राज्य और राष्ट्र को कोरोना से बचाना चाहते हैं तो आम दिनों व त्योहारों के दौरान हम सभी को पूर्ण रूप से सावधानी बरतनी होगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार और चिकित्सा विभाग बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगा हुआ है। इसमें आमजन की सहभागिता बढ़-चढ़कर होगी तो कोरोना का प्रसार नहीं हो पाएगा।
0 टिप्पणियाँ