Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना बचाव के लिए बांटे मास्क व सैनिटाइजर

अजमेर । जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विभिन्न स्थानो पर मास्क एवम सैनिटाइजर वितरित कर कोरोना बचाव का संदेश दिया । प्रांतीय विशेष सचिव एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इलाज के लिए जब तक वैक्सीन नही आ जाती, हमे बहुत ही सावधानी से रहकर इससे बचाव रखना होगा । कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने सभी को मास्क वितरित कर हमेशा लगाए रखने, 2 गज की दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने , बार बार हाथ धोने आदि के लिए समझाया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वैशालीनगर स्थित मजदूर बस्ती, कच्ची बस्ती , शिव विहार, तेलीपाड़ा, सागरविहार आदि में रहने वाले लोगो को मास्क व सेनेट्रीज़र देकर बचाव का संदेश दिया । इस अवसर पर प्रमोद जैन, राज माथुर, राजेश जादम सहित अन्य उपस्थित थे I


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ