Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर / थदड़ी पर्व श्रद्धा से मनाया

जोधपुर I सिन्धी समाज की ओर से थदडी पर्व वदी सतहिं (बड़ी सातम) के रुप में सोमवार को हर घर मे मनाया गया। पूर्व संध्या रविवार को विभिन्न व्यंजन जिनमें मीठी मानी,खट्टा,मीठा भात,औलिया, पकवान, चौथ, खोरा नानकताई, सिन्धी मिठाण,रायता इत्यादि तैयार करके ठंडे किए । सोमवार को शीतला माता को भोग चढ़ाया गया साथ ही पीपल व भगवान वरुण पूजन कर क्षेत्र के सिन्धी ब्राह्मण (पंडितों), गुरुजनों व बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद परिवार के सदस्यो ने ठंडे व्यंजनों का सेवन किया। विश्व कल्याण के लिये बुजुर्ग महिलाओं द्वारा पल्लव,अरदास (प्रार्थना) की गई। कई जगहों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। थदड़ी का हिंदी अर्थ शीतल व ठंडा रहना है I 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ