जोधपुर I संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी समाज के होनहार विद्यार्थियों को 12 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत भवन में समाजसेवी स्व. पुरूषोतमदास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी व हेमंत कलवानी के सहयोग से होने वाले समारोह मे इसी वर्ष के परीक्षा परिणामो (सीबीएसई व आरबीएसई) मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) व तथा 80 प्रतिशत से अधिक सिल्वर मेडल (रजत पदक) से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को स्कॉलरशिप अशोक, किशोर पारवानी द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति भेंट की जाएगी।
सादगी, सोशल डिस्टेंसिग से आयोजित पहले सत्र में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे गोल्ड मेडलिस्ट(41) सम्मानित होंगे व 11.30 बजे से बजे सिल्वर मेडल (70) वालों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, आईदान जाखड़ के अलावा राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी,अशोक व किशोर पारवानी प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगें। गाइडलाइन की पालना करते हुए अभिभावकों को इस बार आमन्त्रित नहीँ किया गया है केवल सम्मानित होने वाले विद्यार्थी ही समारोह में हिस्सा लेंगे I
0 टिप्पणियाँ