Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

6 प्रकरणों का हुआ निस्तारण


अजमेर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक वीसी के माध्यम से की गई। इसमें उपखण्ड, ब्लॉक स्तर के अधिकारी स्थानीय वीसी रूम पर उपस्थित रहे। इस बैठक मे 21 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के उपरान्त 6 प्रकरणों का निस्तारण कर लाभान्वित किया गया।


उन्होंने बताया कि मोतीपुरा अराई में सार्वजनिक शमशान भूमि से अतिक्रमण तुरन्त हटाने के लिए सम्बन्धित तहसीलदार को निर्देशित किया गया। अतिक्रमण हटाकर इसकी अपडेटेड पालना रिपोर्ट जिला मुख्यालय का प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार गोठियाना की चरागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर स्थानीय विधायक को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया।


उन्होंने बताया कि गहलपुर की चरागाह भूमि से अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाया जाएगा। चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान करने के उपरान्त प्रत्येक अतिक्रमी को बेदखल किया जाएगा। इसी प्रकार तिलोनिया में भी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। एक बार अतिक्रमण हटाने के उपरान्त पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम चौसला में खेल के मैदान अतिक्रमण मुक्त है। ग्राम पंचायत के माध्यम से आबादी विस्तार के प्रारूप तैयार कर भिजवाए जाऎं।


उन्होंने बताया कि कटसुरा में चरागाह भूमियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। पूर्व में अतिक्रमण हटाने से शेष रहे क्षेत्र को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। झीरोता की पशुताल में अतिक्रमण के सम्बन्ध में सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसी के आधार पर अग्रीम कार्यवाही अंजाम दी जाएगी। सेदरिया चौराहा टंकी के पास बनी दुकानों की शिकायत के सम्बन्ध में समस्त व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जाएगा। कीरो की ढ़ाणी में अवैध कुएं का सीमा ज्ञान करवाकर धारा 91 के तहत कार्यवाही की जाएगी।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, नगर निकाय आयुक्त खुशाल यादव एवं अजमेर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त किशोर कुमार उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ