अजमेर (अजमेर मुस्कान) । झूलेलाल साहिब के चालीहो उत्सव के अन्तर्गत गुरूवार को सिन्धी बॉयज टीम के तत्वावधान में सुबह 11.30 बजे प्राचीन सिंधी मन्दिर गंज में झूलेलाल साहब के चालीहा उत्सव के अन्तर्गत पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानव कल्याण एवं खुशहाली के लिए और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आराधना की गई।
अध्यक्षता करते हुए अतिथि के रूप में श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी ने जल एवं ज्योति का महत्व बताया और समस्त युवाओ का लाल साहब की पखर पहनाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि झूलेलाल साहिब का अवतार चालीस दिन तक सिन्धू नदी के तट पर आराधना के पश्चात हुआ इसलिए चालीहा उत्सव मनाया जाता है और बताया कि झूलेलाल साहिब का अवतार जल से हुआ इसलिए दरियाह पूजन होता है। साथ ही ज्योति का पूजन झूलेलाल साहिब ज्योति के रूप में रोशनी प्रदान करते हुए अवतार लेकर आये इसलिए ज्योति स्वरूप का पूजन किया जाता है।
कार्यक्रम के संयोजक विनोद बहरानी ने बताया की इस अवसर पर तरूण लालवानी, दीपक निहालानी, सोनू लालवानी, सन्नी केवलरामानी, राहुल खिलानी, नितेश भाटिया, मनीष वरलानी, नवीन मोरानी, भरत गुरदासानी, लोकेश गंगवानी, गोविन्द लालवानी आदि का समाज सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाऐ प्रदान करने के लिए माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर झूलेलाल साहिब की प्रतिमा का पूजन आराधना, पजंड़े आरती, गाकर पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ