Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को किया मास्क व स्वच्छता किट का वितरण 

अजमेर I जागरुक रहना हर खतरे से बचने का सबसे प्राथमिक तरीका है। अगर आप किसी खतरे को लेकर जागरुक हैं तो न तो आप बेचैन होंगे और न ही कोई आपको भयभीत कर सकता है । इसी को देखते हुए आज राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 1200 जरूरतमन्द, बेसहारा, झुग्गी बस्ती मे रहने वाले, दैनिक मजदूरों, खानाबदोश बच्चों को सुरक्षा मास्क व स्वच्छता किट का निःशुल्क वितरण किया गया I साथ ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सुरक्षा मास्क का सही तरह से उपयोग करना व सैनिटाइजर का उपयोग कब करे संस्था के कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया I      


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार संस्थान द्वारा इस तरह की बस्तियों में कोरोना वायरस के प्रति किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी नहीं मिलने से उनके परिजन खुले मुंह व हमेशा की तरह एक ही थाली में बैठकर आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य खाने की परंपरा को निभाते हैं। एक तरफ देश इस वायरस जैसे संक्रमण से कांपने लगा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। जाहिर है कि मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। साथ ही स्वच्छता किट इस कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में काफी कारगर साबित हो सकता है। कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता दीपक, चंदु, मंजु, चाँदनी का योगदान रहा I   


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ