Ticker

6/recent/ticker-posts

हथकरघा बुनकरों को मिलेगा पुरस्कार, 21 अगस्त तक करना होगा आवेदन

अजमेर। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रवीश कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय हथकरघा बुनकर पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन जिला उद्योग केन्द्र के अजमेर, ब्यावर एवं किशनगढ कार्यालयों से निः शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। अजमेर जिले के निवासी हथकरधा बुनकर आवेदन करने के पात्र है। बुनकर का गत तीन वर्षों से हथकरधा क्षेत्र में कार्यरत होना आवश्यक है। साथ ही सम्बन्धित को पिछले तीन वर्षों में पुरस्कार नहीं मिला होना चाहिए। पात्र हथकरधा बुनकर भरे हुए आवेदन पत्र 21 अगस्त तक जिला उद्योग केन्द्र के आरपीसएसी के पास स्थित अजमेर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ