मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया इंदिरा रसोई का शुभारंभ
शहर में 9 जगह शुरू हुआ संचालन, पहले दिन ही उठाया सैकड़ों लोगों ने लाभ
पहले दिन बनी दाल, रोटी
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज राज्य सरकार ने गरीबों को भरपेट भोजन की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने “राज्य में कोई भूखा ना सोए” के नारे पर अमल करते हुए इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। जिले में 20 जगह पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ हुआ। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने 8 रुपए देकर भरपेट खाना खाया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में विभिन्न स्थानों पर संचालित की जाने वाली इंदिरा रसोई में मात्र 8 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा।
योजना के शुभारंभ पर अजमेर में संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, नगर निगम सीईओ डॉ. खुशाल यादव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इदिरा रसोई का अवलोकन, जांची व्यवस्थाएं
राज्य स्तरीय शुभांरभ के बाद संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती व अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांधी भवन स्थित इंदिरा रसोई का अवलोकन किया। उन्होंने रसोई में भोजन कर रहे आमजन से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। सभी ने एक स्वर में भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मात्र 8 रुपए में भरपेट स्वादिष्ट भोजन देने के लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है।
जिले में इन स्थानों पर संचालित है रसोई
अजमेर शहर पड़ाव स्थित आश्रय स्थल, गाँधी भवन, रेलवे स्टेशन के पास, देहली गेट स्थित आश्रय स्थल, मुख्य रोडवेज बस स्टेण्ड, जे.एल.एन. हॉस्पीटल स्थित आश्रय स्थल, कोटड़ा प्राईवेट बस स्टेण्ड स्थित आश्रय स्थल, जनाना अस्पताल स्थित आश्रय स्थल, शास्त्री नगर चूंगी चौकी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, कोटड़ा, अजमेर में रसोई संचालित है। इसी तरह किशनगढ़ में गाँधी धर्मशाला, यज्ञनारायण अस्पताल के पास, पहाड़िया चौराहे के पास, नेहरू वाचनालय एवं सरवाड़ी गेट स्थित आश्रय स्थल पर रसोई संचालित है। ब्यावर में बिदामी देवी धर्मशाला, रेलवे स्टेशन के पास, अम्बेडकर भवन, पाश्र्वनाथ अस्ताल के पास एवं बिजयनगर बस स्टेण्ड पर रसोई बनाई गई है। पुष्कर में होलिका चौक, बड़ी बस्ती, दरगाह के पास, सरवाड़ में दरगाह के पास, सामुदायिक भवन, नसीराबाद में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मैन गेट के पास, ब्यावर रोड़, केकड़ी में नगर पालिका के पास, नेहरू धर्मशाला, बिजयनगर में स्थित आश्रय स्थल, पुराना बस स्टैण्ड पर रसोई संचालित है।
यह है इंदिरा रसोई योजना 2020
मुख्यमंत्री की “कोई भी भूखा न सोए” की संकल्पना का साकार रूप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प “कोई भी भूखा न सोए” को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया है। योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम लागत पर जरूरतमंद आमजन को सेवा भाव के आधार पर भोजन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को सम्मान पूर्वक एक स्थान पर बैठाकर दो समय शुद्ध, पौष्टिक भोजन रियायती दर पर प्रति थाली 8 रूपये की दर पर दोपहर एवं थाली 8 रूपये की दर पर रात्रिकालीन भोजन उपलब्ध कराया गया है। भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार दिया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा दोपहर भोजन प्रति थाली 12 रूपये एवं रात्री भोजन प्रति थाली 12 रूपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा। दोपहर के भोजन का समय प्रातः 8ः30 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक एवं रात्रिकालीन भोजन सांय 5 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।
गरीब की पहुंच में है खाना
इस योजना के अन्तर्गत संचालित रसोई पर से भोजन करने वाले श्री रमेश ने बताया कि यह भोजन गुणवता युक्त है। यह गरीब की पहुंच के अन्दर है। ऎसा स्वादिष्ट भोजन इस रेट में अन्य जगह उपलब्ध नहीं हो सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं नगर निगम का आभार व्यक्त किया।
बीर गांव के चिमनदास ने भावुक होकर कहा कि घर जैसा खाना है। यहां भरपेट भोजन किया जा सकता है। यह भोजन स्वादिष्ट एवं पौष्टिक है। अन्दरकोट की नजमा ने बताया कि यहां हर कोई आकर भोजन कर सकता है। 8 रूपये की रेट सभी देने में सक्षम है। यहां व्यवस्थाएं उत्तम है, प्रत्येक व्यक्ति बैठकर भोजन कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ