अजमेर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ई चौपाल के माध्यम से गंदगी मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिह राठौड़ ने ऑनलाईन ई चौपाल के माध्यम से जिले के सभी विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत के सरपंचो से संवाद करते हुए भारत को गंदगी मुक्त करने को लेकर सप्ताह भर के चलाये जा रहे कार्यो के बारे मे बताया। उन्होंने गांधी वाटिका के निर्माण करने, वृक्षारोपण करने, गाँव को पॉलीथिन से मुक्त करते हुए पॉलीथिन एकत्रितकरण करने का कार्य करने के लिए कहा। साथ ही कागज व कपङे की थैली का प्रयोग करने की बात कहीं।
उन्होंने ई चौपाल के दौरान सरपंचो को अपनी पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए शौचालय निर्माण करने की बात भी कहीं। अगस्त क्रांति को लेकर चलाये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर भी सरपंचो को जानकारी दी। गंदगी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 9 अगस्त को एकल उपयोग प्लास्टिक को इकट्ठा किया जाएगा। श्रमदान एवं एसबीएम मोबाईल अकादमी का शुभारम्भ 10 अगस्त को होगा। इसी प्रकार 11 अगस्त को नारा लेखन, 12 अगस्त को गांवो मे श्रमदान वृक्षारोपण, 13 अगस्त को ऑनलाईन पेन्टिंग प्रतियोगिता, 14 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ई चौपाल के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारीलाल वर्मा सहित पंचायत समिति स्तर पर सभी विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ