Ticker

6/recent/ticker-posts

Covid-19 / प्रभारी सचिव देथा ने की होम आईसोलेटेड व्यक्तियों से की मुलाकात

अजमेर। जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने शनिवार को अजमेर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियाें का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौराकर होम आईसोलेटेड व्यक्तियाें से मुलाकात की। साथ ही जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय में कोरोना जांच और उपचार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।


प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश के बीच चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। देथा ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के साथ मेडिकल कॉलेज में लैब में जाकर सैम्पल टेस्टिंग व्यवस्था को स्वयं देखा। उन्होनें प्रतिदिन आने वाले सैंपल और उनकी रिपोर्ट आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि जितने भी सैम्पल हो रहे है। उनकी समयबद्ध रिपोर्ट तैयार कर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचायी जाए। उन्होंने कोरोना अस्पताल की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।


देथा ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई के कार्य क्षेत्र में होम आईसोलेटेड व्यक्तियों से मुलाकात की । उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की मरीजों से बातचीत में हालचाल जाने और उनसे दवाईयों एवं भोजन आदि के बार में जानकारी ली। मौके पर पल्स मीटर से स्वास्थ्य भी जांचा । मरीजों के परिजनों को आइसोलेटेड व्यक्ति के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखकर संवेदनशील व्यवहार के बारे में कहा।


उन्होंने मरीजों को समय पर दवा लेने एवं चिकित्सक से नियमित सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए। चिकित्सकों से वीडियोकॉल के माध्यम से जुड़े रहने के लिए निर्देशित किया। मुलाकात के समय उपस्थित स्थानीय चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को मरीजों से नियमित सम्पर्क में रहने के लिए निर्देशित किया। आइसेलेशन अवधि के दौरान दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. के.के.सोनी, गजेन्द्र सिंह जोधा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ