Ticker

6/recent/ticker-posts

Covid-19 / गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी



अजमेर I शहर हो, कस्बा हो अथवा कोई गांव हो, सभी जगह छोटे छोटे बच्चे कृष्ण और राधा का रूप धारण किये हुए दिखाई पड़ रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुऐ सरकारी एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए झूला मोहल्ला में सिन्धी समाज ने घर-घर बच्चों को राधा कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी मनाई। बच्चों ने राधा-कृष्ण के परिधानों को पहनकर भगवान के जीवन से जुड़े चरित्र की खूब वाहवाही लूटी। सिन्धी युवा संघ के श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदनी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी व राजू मूरजानी ने बहुत ही सराहा। मनोज झामनानी ने बताया कि झूलेलाल मोहल्ला में हर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है I श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरा उत्साह है, परन्तु इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी घर-घर में मनाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ