Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियों को पिता की संपत्ति में बराबर का हक, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर जताई खुशी

अजमेर। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के आये फैसले ने देश की बेटियों को पिता की संपत्ति में बराबर का हक देकर बेटे बेटियों के बीच की खाई को पाट दिया । लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि इस फैसले से बेटियों के सम्मान की रक्षा होगी, साथ ही बेटा बेटी एक समान की भावना को प्रगाढ़ करेगी । पहले बेटियो को विवाह के बाद पराई मान लिया जाता था । सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से नर नारी समानता का संदेश देगी । महिलाओं के सम्मान व सुविधाओ की रक्षा करने के साथ उनका आत्मविश्वास बढेगा । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता ने फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही बेटियों को पराया धन समझने से उनको पूरे अधिकार नही मिल पाते थे । इस फैसले से बेटियों को हक़ मिलने से उनको बराबरी का सम्मान मिलेगा । लोगो मे बेटियों के प्रति झुकाव होगा । यह धारणा भी बदलेगी कि वारिस बेटा ही होता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ