Ticker

6/recent/ticker-posts

अमित शाह कोरोना के बाद की निगरानी के लिए एम्स में भर्ती


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया।


एम्स की तरफ से मंगलवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि गृहमंत्री को कोविड-19 के बाद की निगरानी के लिये भर्ती किया गया है। वह ठीक महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से अपना कार्य निरंतर कर रहे हैं। उन्हें 14 अगस्त को कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिली थी।


अमित शाह को रात करीब दो बजे एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया। शाह का उपचार एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा है।


शाह को 14 अगस्त को कोरोना वायरस से उबरने के बाद उसी दिन मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। वह डाक्टरों की सलाह पर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। वह दो अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


AJMER MUSKAN NEWS


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ