अजमेर। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए संबंधित शैक्षिक संस्था का ऑनलाईन पंजीकरण करना आवश्यक है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलाल उद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय हेतु केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन के लिए शिक्षण संस्थाओं का एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाना अनिवार्य है। जिसके अभाव में ऑनलाइन आवेदन किया जाना संभव नहीं होगा। जिले के पंजीयन से वंचित समस्त शिक्षण संस्थान कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से समन्वय कर एनएसपी पोर्टल पर शीघ्र ही पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। पंजीयन संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7976204446 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए संबंधित संस्थाओं का कोड का एआईएसएचई, डीआईएसई, एनसीवीटी अथवा एससीवीटी होना आवश्यक है। पंजीयन के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय का कोई पात्र विद्यार्थी योजनान्तर्गत आवेदन करने से वंचित नहीं रहे। यह संबंधित संस्थान प्रधान द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ