Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में मिले कोरोना के 24 नए केस, मरने वालों की संख्या पहुंची 61


अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को 24 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद पोजीटिवों का आंकड़ा 3215 पर पहुंच गया है। अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 3215 पोजिटिव मरीज सामने आए है और 61 की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 2618 रिकवर हुए हैं। वर्तमान में 536 एक्टिव केस है।


मास्क नहीं पहनने पर अजमेर डिस्कॉम ने काटे चालान, जिले में 520 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही - Ajmer Muskan 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ