Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर स्वच्छता सप्ताह का आयोजन

अजमेर I अजमेर मंडल पर सोमवार 10 अगस्त से 16 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत मंडल के सभी स्टेशनों व परिसरों सहित ट्रैक आदि की सफाई से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा | 


मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल के निर्देशन में मंडल के सभी शाखाधिकारियों को इस  विशेष स्वच्छता अभियान की सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक व प्रभावी तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए है | 


विशेष स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन आज अजमेर, भीलवाड़ा व उदयपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रेल पटरिओं (रेल ट्रैक) पर सफाई की गयी | विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेल परिसरों के पास और शहरों और कस्बों के निकट स्थित रेलवे ट्रेक, स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे अन्य क्षेत्रों की सफाई हेतु विशेष   कदम उठाये जायेंगे।  पटरियों की साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए अन्य अपशिष्टों के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । वर्तमान में  चलने वाली कम यात्री ट्रेनों के साथ साथ  स्टेशनों, वाटर वेंडिंग मशीनों, शौचालयों, नालियों आदि की गहन सफाई की जायेगी।


स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चला कर में यात्रियों और आम जनता से ट्रेनों / स्टेशनों और पटरियों को साफ रखने का आग्रह किया जाएगा।  सभी रेलवे और चैरिटेबल ट्रस्टों द्वारा सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और कोरोना से संबंधित जारी मानदंडों का पूर्णतया पालन किया जायेगा I 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ