Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोविड 19 के चलते घरों में मनाया चंड उत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान) I सिन्धु साहित्य ऐँ कल्चरल सोसाईटी ने आन लाईन चांद उत्सव मनाया समिति के प्रचार सचिव एमटी वाधवानी ने बताया कि आन सोसाईटी के सदस्यों ने अपने घर के पूजा स्थल पर आनलाईन उपस्थिति होकर पूजा अर्चना की । 


सोसाईटी के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने सभी सदस्यों को आग्रह किया कि कोरोना के चलते हम अपने घर पर उत्सव मनाये उन्होनें बताया इस अवसर पर झूलेलाल के गीत गाये गये I श्वेता शमां ने मुहिंजी बेड़ी अथई विच सीर ते, पूनम लालवानी ने सिन्धुअ जे किनोर .............. नानकी वाधवानी ने दमा दम मस्त कलन्दर, दयाल प्रयानी ने मुहिजी बेड़ी अथई विच सीर ते, होतचन्द मोरयानी ने दल्लशाल ...... , मंजु चैनानी ने झूलेलाल कं पंजरे गाये । 


इस अवसर पर पदमा मटाई लक्ष्मण चैनानी व भीषम शर्मा आदि उपस्थित थे । अंत में सभी ने एक साथ झूलेलाल की आरती गायी तथा ज्योति को जल में परवान किया I 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ