Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चंड उत्सव पर की महाआरती, कोरोना मुक्ति की अरदास की

अजमेर (अजमेर मुस्कान) I आज सिंधी युवा संघ एवं अजमेर त्रिमूर्ति झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के द्वारा चांद महोत्सव के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सादगी से चंड महोत्सव मनाया गया I झूलेलाल साईं की महाआरती व अरदास की गईI  


सिंधी युवा संघ अजमेर के सदस्य श्याम लालवानी ने बताया कि गुरुवार को केसर गंज स्थित त्रिमूर्ति झूलेलाल मंदिर में सादगी के साथ आरती की गई इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए झूलेलाल भगवान की अरदास की गई देश विदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को जल्दी से स्वस्थ हो जाएं I इस मौके पर विनोद लालवानी, श्याम लालवानी, नितेश खेमचंदानी सदस्य मौजूद थेI 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ