अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर द्वारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में आयोजित की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि संभाग 9 के प्रथम जोन की बैठक में लायंस क्लब अजमेर, लायंस क्लब शौर्य, लायंस क्लब पृथ्वीराज के पदाधिकारियों ने भाग लिया । मीटिंग में क्लब्स के प्रशासनिक व सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। पीड़ित मानव के हितार्थ सेवा कार्यों पर बल देते हुए लायन माथुर ने प्रांतीय व क्षेत्रीय सेवा लक्ष्यों से अवगत कराया और उन्हें पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन दिया। सभी क्लब्स ने अभी तक किये गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया व लक्ष्यों से अधिक कार्य करने का विश्वास दिलाया।
मुख्य अतिथि प्रान्त के जीएमटी प्रभारी लायन अतुल विजयवर्गीय ने भी सेवा व सदस्यता वृद्धि पर विचार रखे । उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट सही प्रारूप में भरकर समय पर भेजने का विशेष ध्यान रखे । उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र असीमित हैं इसलिए स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए सेवाकार्य कर लायनवाद की उत्तम छवि का निर्माण करें। प्रान्त द्वारा निर्धारित प्रांतीय कार्यक्रम को अधिकाधिक करने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, सचिव लायन अशोक जैन, प्रांतीय पदाधिकारी लायन एम के रॉय, लायन आर पी शर्मा, लायन पुरषोत्तम असुदानी, लायंस क्लब शौर्य की अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, सचिव लायन ममता विश्नोई, लायंस क्लब पृथ्वीराज के अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, लायन त्रिलोक गोयल सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे ।
यहां पढ़ें :-
लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने किया कन्या विवाह में सहयोग - Ajmer Muskan
0 टिप्पणियाँ