अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चैयरमेन एवम पूर्व प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को मणिकर्णिका विशेष अवार्ड से सम्मानित किया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि उदयपुर में आयोजित वर्चुअल प्रांतीय पदस्थापना समारोह "प्रदीक्षा" कार्यक्रम में यह अवार्ड प्रदान किया गया । लायन आभा गांधी ने लाईनेस्टिक वर्ष 2019-20 में बेटी बचाओ के लिए आमजन में बेटी के प्रति सोच बदलने, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, रैली, प्रांतीय परिपत्र, नाटक मंचन, पेम्पलेट वितरण, रंगोली आदि कार्य करते हुए बेटी बचाओ के लिए कार्य किया ।
0 टिप्पणियाँ