Ticker

6/recent/ticker-posts

111 सिंधी प्रतिभाओं का स्वर्ण व रजत पुरुस्कार से हुआ सम्मान

जोधपुर I संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धी समाज के होनहार विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थिति पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर 16 में डॉक्टर हिना कोरानी सहित 111 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


समाजसेवी स्व.पुरूषोतमदास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में आयोजित हुए समारोह में इसी वर्ष के परीक्षा परिणामो (सीबीएसई व आरबीएसई) मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वाले 41 विद्यार्थियों को गोल्ड व 80 प्रतिशत से अधिक वाले 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि सभी को गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में स्कॉलरशिप व अशोक, किशोर पारवानी द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति व स्मृति चिन्ह से नवाजा गया I मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, आईदान जाखड़, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी,अशोक व किशोर पारवानी, जितेंद्र राज लोढ़ा, पूनम मोतियानी, मुरली गंगवानी, अशोक मूलचंदानी, मदन आइदासनी, अरमान पारवानी, कन्हैयालाल पंजाबी, भरत आवतानी, कमलेश लिमानी, विशाल सोनी, भरत पहलवानी, हरीश देवनानी, लक्ष्मण प्रेमचंदानी, नरेश भगत, किशोर चंगुलानी, चंदू रामचंदानी, कोमल सत्वानी, नंदलाल राणे, सुरेश पी खेतानी, नारायण पारवानी, चतुरदास, पंकज नारवानी, जुगल मनसुखानी, राजू भागवानी, दीपक मोरदानी, मीना मनसुखानी, ईश्वर देवनानी प्रतिभाओं को सम्मानित किया I संचालन योगेश चंगुलानी व जेठानन्द लालवानी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ