Ticker

6/recent/ticker-posts

वृहद स्तर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

अजमेर। अजमेर के विभिन्न लायंस क्लब द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम एक लायन एक पौधा के तहत पंचशील ए ब्लॉक में स्थित गार्डन में विभिन्न प्रजाति के छायादार एवम फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति इंटर क्लब लायन अंशु बंसल ने बताया कि अजमेर के लायंस क्लब शौर्य, पृथ्वीराज, वेस्ट, उमंग, सिटी द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए नीम, गुलमोहर, जामुन, हरश्रृंगार, पीपल, आमला, नागचंपा आदि छायादार एवम फलदार पौधे लगा कर की गई । 


इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, पूर्व मल्टीपल सेकेट्ररी लायन सतीश बंसल, उमंग अध्यक्ष लायन मोहन गुप्ता, लायन अशोक टांक, लायन प्रभा गुप्ता, सिटी अध्यक्ष लायन दीपक गुप्ता, लायन कमल शर्मा, लायन मुकेश खंडेलवाल, लायन एस एन नुवाल, शौर्य अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, लायन सीमा शर्मा, लायन नयना सिंह, लायन सुनीता शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुशीला राठौर, लायन पृथ्वीराज से लायन आभा गांधी, वेस्ट अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, सचिव अमितप्रभा शुक्ला, लायन प्रदीप बंसल, सहित विभिन्न क्लब के पधारे पदाधिकारी उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ