Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

परिवार कलयाण में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया सम्मानित


अजमेर। विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को सूचना केन्द्र में आयोजित हुआ। इसमें परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम वीसी के माध्यम से आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केन्द्र में हुआ। इनमें परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। श्रीनगर पंचायत समिति ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए पंचायत समिति को 7 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। इसे विकास अधिकारी शिवदान सिंह तथा बीसीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने ग्रहण किया। इसी प्रकार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिहारी श्रीनगर को मिली एक लाख रूपये की राशि चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनू शर्मा द्वारा ग्रहण की गई। ग्राम पंचायत के रूप में राज्य में प्रथम स्थान पर भटसूरी ग्राम पंचायत रही। इसकी सरपंच श्रीमती सीता देवी को 4 लाख रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रथम स्थान अरांई का रहा। इसे 50 हजार रूपये का पुरस्कार मिला। यह राशि चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल निहालपुरिया ने ग्रहण की। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्रीनगर ब्लॉक में दांता ग्राम पंचायत, अरांई ब्लॉक में भामोलाव, भिनाय ब्लॉक में कुम्हारिया, जवाजा ब्लॉक में जालिया प्रथम, केकडी ब्लॉक में चौसला, किशनगढ ब्लॉक में बरना, मसूदा ब्लॉक में देवमाली, सरवाड़ ब्लॉक में हिंगोनिया को एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार गैर सरकारी संगठनों में दीपमाला पागारानी प्रथम, एफआरएचएस इण्डिया द्वितीय तथा परिवार सेवा संस्थान तृतीय स्थान पर रही। इन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर बघेरा चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा, मसूदा बीपीएम योगराज सैन, किशनगढ की ब्लॉक आशा फेसिलेटर टीना मुनीम, सरमालिया एएनएम ललिता चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार जैथलिया, कनिष्ठ सहायक नन्द किशोर पालरिया, रेफ्रीजरेटर मैकनिक चन्द्र प्रकाश शर्मा, फार्मासिस्ट महेन्द्र सिंह जोधा, डीएनओ सुखपाल चौधरी, कैशियर सुनील सिंह, फ्लोरोसिस कंसलटेन्ट जितेन्द्र हरचन्दानी तथा एमपीडब्ल्यू विरेन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार परिवार कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करने के लिए प्रावधान रखा गया है। इसके अंतर्गत दो बच्चों पर पुरूष नसबंदी करवाने वाले प्रेरकों को प्रति केस 500 रूपये, अंतरा कार्यक्रम के तहत अधिकतम तृतीय डोज वाले प्रत्येक ब्लॉक के दो प्रेरकों को 25 से अधिक डोज के लिए प्रेरित करने पर 2 हजार रूपये का वर्ष में एक बार, बालिका सम्बल योजना में प्रेरक एवं लाभार्थी को 2-2 हजार रूपये, परिवार कल्याण ऑनलाईन प्रविष्टियां पूर्ण करने वाले ऑपरेटर को 500 रूपये प्रतिवर्ष, पीपीआईयूसीडी में उत्कृष्ट ब्लॉक स्तरीय दो सर्विस प्रोवाईडरों को 2-2 हजार रूपये वर्ष में दो बार, टीकाकरण में उपकेन्द्र स्तर पर शत-प्रतिशत टीकाकरण पर प्रति ब्लॉक दो उप केन्द्र की एएनएम एवं आशा को संयुक्त रूप से एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा, डीपीएम एस.के. सिंह सहित परिवार कल्याण से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ