Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व डॉक्टर डे पर चिकित्सको का किया सम्मान

डॉक्टर धरती का भगवान - आभा गांधी


अजमेर । अन्तराष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर बुधवार को लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रांतीय सभापति महिला सशक्तिकरण लायन आभा गांधी ने कहा कि डॉक्टर धरती का भगवान है ,जिनके हाथ मरीज की सांस होती है । आज वैश्विक महामारी कोरोना के चलते चिकित्सको का महत्व और बढ़ गया जब वे अपने घर परिवार से दूर रहकर कोरोना मरीजो की सेवा कर रहे है । हमे इनका सम्मान करते हुए गर्व है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार लाईनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पहले दिन की शुरुआत सेवा कार्य से करने के लिए डॉक्टर्स का सम्मान किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर वैशालीनगर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में शहर के वरिष्ठ चिकित्सको को सम्मानित किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि चिकित्सको को माला व दुप्पट्टा पहनाकर श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया । साथ ही प्रान्तपाल द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । सभी सम्मानित चिकित्सको ने केक काटकर डॉक्टर डे बनाया एवम एक दूसरे को बधाई दी । 


ये हुए सम्मानित :-


डॉ. पीयूष अरोरा, डॉ. चरणसिंह जिलोवा, डॉ. पिंकी माथुर, डॉ. दिनेश पारीक, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. मुदित माथुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ