अजमेर। सिंधु साहित्य कल्चरल सोसायटी अजमेर की ओर से ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में स्वतंत्रता सेनानी ईसर सिंह बेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोसायटी के प्रचार सचिव एमटी वाधवानी ने बताया कि ईसर सिंह बेदी के देहांत से सारा सिंधी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं संकट की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करे।
समिति के अध्यक्ष सुंदर मटाई ने बताया कहा कि बेदी सभी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में न सिर्फ भाग लेते थे बल्कि उसकी सफलता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। सचिव लक्ष्मण चैनानी ने बतया 92 वर्ष के बेदी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों से लोहा लिया व आजादी के आंदोलन के दौरान कई बार जेल भी गए।
सभा में नरेंद्र आसवानी, पद्मा मटाई, श्वेता शर्मा, मंजू चैनानी, पूनम ललवानी, विजय हल्दनीय ने श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ