Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज का गोगड़ा पर्व शनिवार को, इस तरह मनाते हैं गोगड़ा पर्व

अजमेर। सिन्धी समाज का गोगड़ा पर्व शनिवार 25 जुलाई को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि गोगड़ा पर्व यानी नागपंचमी का पर्व है। सिन्धी समाज की महिलायें बड़े ही धूम-धाम से भक्तिमय वातावरण में वैदिक विधियों से नागदेव की पूजा-अर्चना करते हुए मनाती हैं। गोगड़ा पर्व के दिन एक दिन पूर्व सिन्धी समाज की महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार की मीठी रोटियाँ, मीठे पकोड़े, एवं सब्जियां व व्यंजन बनाये जाते हैं । गोगड़ा पर्व के दिन सुबह कच्चे मिट्टी के बर्तन में दूध लेकर पीपल पेड़ के नीचे रख कर नागदेव की पूजा कर हुए उन्हें ठंड छीटे लगाकर मिठी कोकी, नमकीन रोटी व ढेपला जैसे पारंपरिक व्यंजन का भोग अर्पित कर परिवार के खुशहाली की कामना की जाती है। गोगड़ा पर्व पर सिन्धी समाज चूल्हा नहीं जलाता है, पुरा दिन ठंडा भोजन करता हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ