अजमेर। सिंधी बॉयज टीम द्वारा जेपी कॉलोनी नाका मदार निवासी विजय रामनानी के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 12 हजार रुपये की राशि देकर सहयोग किया गया।
सिंधी बॉयज टीम के तरुण लालवानी ने बताया रामनानी की दोनों किडनियां फेल हो गई है। रामनानी का छोटा भाई भरत अपनी एक किडनी डोनेट कर रहा है। बॉयज टीम द्वारा रामनानी के इलाज के लिए 12 हजार की राशि का सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर रमेश चेलानी, विनोद बहरानी, सोनू लालवानी, राहुल खिलानी, दीपक निहलानी, नितेश भाटिया, सनी केवलरामानी, दिलीप मंगलानी, राम भाई हितेन, मनीष वरदानी, महेश विजय रानी, नरेश चंचलानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ