अजमेर। झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर अजमेर की और से आज "चांद उत्सव " के अवसर मन्दिर में पूजन कार्यक्रम के साथ श्री झूलेलाल के ऑनलाइन भजनों की शानदार प्रस्तुति पर गायक पूनम लालवानी को स्मृति चिन्ह व पखर पहना कर झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, महासचिव ईश्वर जेसवानी द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मन्दिर में पूजा व आरती की गई एवं देश दुनिया में करोना वायरस महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई । आरती में शंकर टिलवानी, खुशीराम इसरानी, ओमप्रकाश शर्मा, वासुदेव गिदवानी आदि सेवाधारी व ट्रस्टी सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ