अजमेर । अन्तराष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशीलनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार लाईनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पहले दिन की शुरुआत सेवा कार्य से करने के लिए वैश्विक महामारी कोरोना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स का सम्मान क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल की उपस्थिति में किया गया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सको को माला व दुप्पट्टा पहनाकर श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । सभी सम्मानित चिकित्सको ने केक काटकर डॉक्टर डे बनाया एवम एक दूसरे को बधाई दी । डॉ. मंजू जैन, डॉ राजेन्द्र बोयल, डॉ सार्थक माथुर, डॉ धीरज उपाध्याय, डॉ आफताब अहमद का सम्मान किया गया । इस अवसर पर जाग्रति केवलरामनी, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनीता शर्मा, लायन नयना सिंह, लायन सुशीला राठौर, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन अमिता शर्मा, लायन अंशु बंसल, लायन राजकुमारी पांडे, लायन प्रतिभा श्रीवास्तव उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ