Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे सेवानिवृत कर्मचारियों को देगा इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पे आर्डर

अब अजमेर मंडल पर ई-पीपीओ जारी होंगे  


अजमेर। रेलवे बोर्ड के आदेश व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देशानुसार अजमेर मंडल द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं के पेंशन भुगतान हेतू डिजिटल रूप मे ई-पीपीओ अर्थात इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पे आर्डर की सुविधा प्रारंभ की गयी है | वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से अजमेर मंडल पर माह जून 2020 के 47 सेवानिवृति के मामलों के सभी 47 पीपीओ को डिजिटल मोड अर्थात ई-पीपीओ के रूप जारी किए गए हैं।


ई-पीपीओ जारी किये जाने के ये फायदे होंगे –


1. ई-पीपीओ तुरंत ही बैंक मे प्रेषित हो जायेंगे जिससे तुरंत पेंशन भुगतान प्रारम्भ हो सकेगा जिससे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे|


2. ई-पीपीओ को बैंक स्तर तक भेजे जाने मे मानवीय रूप से डेटा की एंट्री नहीं करनी पड़ेगी जिससे अनावश्यक देरी नही होगी क्योंकि पहले डाटा एंट्री में काफी समय लगता था ।


3. ई-पीपीओ को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है और पेपर प्रिंट की आवश्यकता नहीं होती है जिससे पेपर प्रिंटिंग लागत की भी बचत होगी तथा इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने से इसके गुम होने की संभावना भी नहीं होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ