Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सविदा कर्मी कोरोना पॉजिटिव, बोर्ड के अन्य कर्मचारियों में घबराहट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संस्थापन शाखा में सोमवार को एक सविदाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संस्थापन शाखा को तत्काल बन्द कर दिया गया। बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि संस्थापन शाखा के सभी कर्मिकों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आग्रह किया गया है । इन सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट पुलिस लाईन स्थित राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को होगी । 


बोर्ड सचिव ने बताया कि सुरक्षा इन्तजामों के चलते बोर्ड कार्यालय मंगलवार और बुधवार को पूर्णतया: बन्द रहेगा। परीक्षा परिणामों की घोषणा की तैयारी के लिए गुरूवार और शुक्रवार को केवल गोपनीय शाखा, परीक्षा शाखा प्रथम और सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के कार्मिक ही बोर्ड कार्यालय आयेंगे। बोर्ड कार्यालय में इस पूरे सप्ताह आगुन्तकों का प्रवेश पूर्णतया: वर्जित रहेगा। इस दौरान बोर्ड दस्तावेज यथा अंकतालिका प्रतिलिपि, परीक्षा प्रमाण पत्र, माइग्रेशन इत्यादि जारी नहीं किये जायेगे । 


सेंगवा ने बताया कि बोर्ड के आग्रह पर नगर निगम ने बोर्ड परिसर को अपने विशेष वाहनों क जरिये सेनेटाईज कराया है। आगामी दिनों के लिए बोर्ड ने भी घूरे अपने परिसर को सेनेटाईज करने की विशेष व्यवस्था की है 1 बोर्ड सचिव ने परीक्षार्थियों को और अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि बोर्ड परीक्षा परिणामों की त्वरित घोषणा के लिए तत्पर है और सभी परिणाम इसी माह घोषित करने के लिए बोर्ड प्रयासरत है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ