अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में परिणाम घोषित किया। इस वर्ष 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 92.88 फीसदी रिजल्ट रहा था। यानी पिछले वर्ष से एक फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.90 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 90.61 रहा। 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा इस साल 239800 विद्यार्थियों ने दी थी। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। कोरोना काल में इन परीक्षाओं के लिए 524 केंद्र बनाए गए थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर और मास्क जैसे नियमों का पालन कर परीक्षा आयोजित की गई थी।
बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 18 दिन बाद ही परिणाम जारी कर दिया है। छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ