अजमेर। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में 12 वीं पास छात्र-छात्राओं के लिये होटल मैनेजमेंट में डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।
इंस्टीट्यूट के प्राचार्य एस. के. कौशल ने बताया कि होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स के तहत डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन फ्रन्ट ऑफिस, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग, सर्टिफिकेशन कोर्स इन मल्टी कुकिंग, हाउसकीपिंग व स्किल टेस्टिंग सर्टिफिकेशन कोर्स इन कुकिंग, हाउसकीपिंग एवं फूड एंड बेवरेज सर्विस करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए फीस डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन की 65 हजार 500, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस की 55 हजार 500 एवं डिप्लोमा इन हाउसकिपिंग की 50 हजार 500 रूपये है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए संस्थान में छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका वार्षिक शुल्क विभाग, राजस्थान सरकार एवं नेशनल काउंसिल फोर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलोजी, नोयडा से संबंधित है एवं संस्थान द्वारा डिप्लोमा प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को विभन्न होटल में जॉब के लिए अवसर प्रदान करवाये जाते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाईट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है एवं संस्थान की वेब साईट www.fciajmer.com पर भी उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ