अजमेर। लायंस क्लब्स अंतराष्ट्रीय 3233 ई 2 के आबूरोड में आयोजित ऑनलाइन प्रांतीय पुरस्कार कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के चार्टर सदस्य व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी को गवर्नर एक्सीलेंट अवार्ड का सम्मान प्रदान कर पुरस्कृत किया है। क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि लायनेस्टिक वर्ष 2019-20 में पाटनी दंपति द्वारा किये गए जीवदया,पीड़ित मानव सेवाकार्यो में सहयोग के अलावा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान प्रशासन द्वारा लोक डाउन के दौरान जरूरतमन्दों की सेवार्थ उल्लेखनीय कार्यो में सहयोग देने हेतु उनका चयन कर उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
0 टिप्पणियाँ