Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब शौर्य से बंसल व पांडे को प्रान्त में प्रतिनिधित्व

बेटी बचाओ व क्लब के लिए नियुक्ति


अजमेर। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब अजमेर शौर्य की दो सदस्य लायन अंशु बंसल व लायन राजकुमारी पांडे को प्रान्त में प्रतिनिधित्व देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। 


प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बेटियों के उत्थान, विकास, बालिका शिक्षा, रोजगार, आत्मनिर्भरता आदि के लिए लायन राजकुमारी पांडे को कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई । इसी तरह लायन अंशु बंसल को इंटर क्लब टुयूनिंग के लिए जबाबदारी दी गई । इसके तहत जो भी सेवा कार्य एवम प्रोजेक्ट हो वे सभी क्लब मिलकर संयुक्त रूप से करे। इससे समय व धन की बचत तो होगी साथ ही बड़े स्तर पर होने से ज्यादा लाभान्वित होंगे। जिससे लायंस छवि निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा। वंचितो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। दोनों का कार्य क्षेत्र राजस्थान एवम मध्यप्रदेश रहेगा जिसमे 205 से अधिक क्लब शामिल है। 


इस नियुक्ति पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओएल दवे, लायन मणिलाल गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा, लायन सतीश बंसल ने खुशी जाहिर करते हुऐ हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने प्रान्तपाल का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ