प्रदीक्षा का सफल आयोजन
अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय पदस्थापना समारोह प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में वर्चुअल व फिजिकल आयोजित किया गया। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एवम पदस्थापना अधिकारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल ने वर्ष 2020-21 की नवीन प्रांतीय कार्यकारणी जिसमें उप प्रांतपाल प्रथम, कैबिनेट सेक्रेटरी, कैबिनेट ट्रेजार, रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागौरी ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा एवं जुलाई माह में हुई गतिविधियों की जानकारी दी। प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने वर्ष भर में आने वाली कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और प्राइम प्रोग्राम की जानकारी सभी सदस्यों को दी। समारोह की मुख्य वक्ता साधिका प्रगभा विराट ने कहा कि इंसान को खौफ व भय के वातावरण में नहीं जीना चाहिए। एक लॉयन की तरह जीना चाहिए। अगर व्यक्ति अपने आप को समझ लेगा तो वह दूसरे में कभी कोई गलती नहीं निकाल पाएगा । प्रांतीय सचिव मुख्यालय लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ की आतिथ्य में आयोजित समारोह में क्लब अध्यक्ष लायन प्रीति जैन ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा ने आरएलएलआई स्कूलिंग की मेजबानी प्रांत 3233 ई 2 को देने की घोषणा की। उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल एवं लियो अध्यक्ष अभिषेक बाबेल ने भी अपने विचार रखे । कोषाध्यक्ष लायन विनोद जैन ने नए वर्ष के लिए अनुमानित लेखा जोखा सदन में रखा।
प्रांतीय सचिव डॉ सुषमा जोशी ने बताया कि मुख्य समारोह उदयपुर के रामी रॉयल रिसोर्ट में आयोजित किया जहां प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसी, सेनेटाइजर, मास्क आदि का पूर्ण पालन किया गया । समारोह में पूर्व प्रान्तपाल लायन अरविंद चतुर , लायन डी एस चौधरी, लायन सुरेश गोयल, लायन आर एल कुणावत, लायन आरके ओझा लायन केएस भंडारी, लायन पारस हिंगड, लायन अखिलेश जोशी, लायन सुनील मारु, लायन राकेश सेठ, लायन कमलेश कुमावत लायन भगवती चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ