Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। सूचना अधिकारी एमटी वाधवानी बताया कि सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में फल व औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए।


क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलेश ईनानी के नेतृत्व में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में विभिन्न जगहों पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।  


लायन अरुणा माथुर ने बताया वृक्षों की कटाई के कारण आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिसे बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना बहुत जरूरी है। हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। आमतौर पर देखने में आया है कि हम पौधे तो लगा देते हैं, लेकिन उसे संभाल नहीं कर पाते। पौधों का अपने बच्चों की तरह पालन-पोषण करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां साफ-सुथरे वातावरण में सांस ले सकें। इस अवसर पर लायन ममता अरोड़ा, लायन पुष्पलता इनाणी, अशोक जैन मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ