Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर ने मास्क का किया वितरण, लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में आज सुबह क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ. कमलेश ईनानी ने क्लब सदस्यों के साथ शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर में उपस्थित होकर उद्यान में टहलने आये पुरूष महिलाओं एवं बच्चों को लायन हनुमान दयाल के सौजन्य से प्राप्त करीब 100 मास्क वितरित किये। मास्क वितरण के दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए बार- बार साबुन से हाथ धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी किया गया। ईनानी ने बताया की एक जुलाई से हर रोज एक सेवा कार्य किया जा रहा है और आगे भी सभी सदस्यों के सहयोग से किया जाता रहेगा।


सूचना अधिकारी एमटी वाधवानी ने बताया कि बताया कि इस अवसर पर लायन आरपी शर्मा, लायन उषा शर्मा लायन राज शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ