Ticker

6/recent/ticker-posts

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2013 : रिजर्व लिस्ट के अजमेर कलेक्टर कार्यालय आवंटित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 20 को 

अजमेर। कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के रिजर्व लिस्ट से लिए गये अभ्यर्थियों में से अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय आवंटित प्रार्थियों के दस्तावजों की जांच 20 जुलाई से की जाएगी।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2013 के अनुसुचित जाति-जनजाति के बेकलॉग के पदों पर वर्ष 2018 की रिजर्व लिस्ट से लिए गये कुछ चयनित अभ्यर्थियों को जिला कलक्टर कार्यालय अजमेर आवंटित किया गया है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार मैरिट संख्या 17688 से 18822 तक 20 जुलाई, 18941 से 22553 तक 21 जुलाई तथा 22645 से 23064 तक 22 जुलाई को अपनी शैक्षिक, प्रशैक्षिक, आयु, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपियां तथा शपथ पत्र जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 4 स्थित संस्थापन शाखा में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के रूप में सैकेण्डरी अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र, सीनियर सैकेण्डरी अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र, स्नातक अंक तालिका एवं उपाधि प्रमाण पत्र, अधिस्नातक अंक तालिका एवं उपाधि प्रमाण पत्र, कम्पयूटर योग्यता प्रमाण पत्र(आरएससीआईटी), जाति प्रमाण पत्र, अन्तिम शैक्षणिक संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र, दो राजपत्रित अधिकारियों से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह शपथ पत्र, संतान का शपथ पत्र, दहेज न लेने का शपथ पत्र, पत्र व्यवहार का पूर्ण पता, मूल निवास प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण-पत्र यथा आधार कार्ड, पानी, बिजली के बिल आदि, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन हेतु शपथ पत्र, धुम्रपान न करने संबंधी शपथ पत्र, राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियत वेतन पर कार्य करने की सहमति का शपथ पत्र देना होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ