अजमेर। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री व सामान्य वस्तुओ के परिवहन हेतु पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत रेल प्रशासन द्वारा कनकपुरा-रायपुरम्-कनकपुरा साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अजमेर मंडल के अजमेर व भीलवाड़ा स्टेशनों से रतलाम, वडोदरा, भरूच, उधना जं (सूरत), नन्दुबार, भुसावल, अकोला, नान्देड़, नजीमाबाद, सिकंदराबाद, रायचूर, गुंतकल, धर्मावरम, यलहंका (बेंगलुरु), रायपुरम (चेन्नई) आदि स्टेशनों के लिए पार्सल भेजे और मंगाए जा सकेंगे |
गाड़ी सं. 00971/00972, कनकपुरा-रायपुरम्-कनकपुरा साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेलसेवा कनकपुरा (जयपुर) से दिनांक 31 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार से अगले आदेशों तक) एवं रायपुरम से दिनांक 03 अगस्त से (प्रत्येक सोमवार से अगले आदेशों तक) संचालित की जा रही है।
उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है। इसके लिये अजमेर मंडल के वाणिज्य विभाग के निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है- मुख्य पार्सल सुपरवाइजरः 9928055650, सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001196953
0 टिप्पणियाँ