Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर राजपुरोहित ने किया ब्यावर, मसूदा एवं भिनाय क्षेत्र का दौरा

कोरोना मरीजों से की सीधी बातचीत ली व्यवस्थाओं की जानकारी


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के त्वरित क्रियान्वयन के दिए निर्देश


अजमेर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को ब्यावर, जवाजा, मसूदा एवं भिनाय क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।


ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ब्यावर के डॉ. भीमराव अम्बेडर छात्रावास गणेशपुरा स्थित कोविड केयर सेन्टर का अवलोकन किया। यहां भर्ती मरीजों के साथ रूबरू बातचीत करके मरीजों से चिकित्सकीय निर्देशों की पालना के लिए कहा। इस दौरान भर्ती असिमेटेमेटिक मरीज को कोरोना होम आइसोलेशन की गाइडलाईन के बारे में बताया। इस गाइडलाईन के अनुसार निर्धारित नियमावली का पालना का लिखित आश्वासन देने पर असिमेटेमेटिक मरीज घर पर ही होमआईसोलेशन में उपचार करवा सकता है।


उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू एवं सर्जिकल सहित समस्त वाडोें में मरीजों के साथ वार्तालाप कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन के संबंध में कार्मिकों एवं आमजन से फीडबैक लिया।


उन्होंने बताया कि नगर परिषद के पार्षदों ने जिला कलक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद आयुक्त श्री जब्बर सिंह को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर ने पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित 12 विभागों की समीक्षा बैठक ली। इसमें जिला कलेक्टर ने पूर्व में प्रगतिरत एवं कार्यादेश जारी कार्याें को शीघ्र पुर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट, वित्त आयोग एवं अन्य विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। नई स्वीकृत ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के संबंद्ध में कार्यवाही करने के बारे में भी कहा। टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि जवाजा सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में आ रही कठिनाइयों के बारे मे चर्चा की। जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र मे 10 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई है। इनके ग्राम पंचायत भवनो, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की नियुक्ति शीघ्र करने के लिए जिला कलक्टर से आग्रह किया। मसूदा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों के बारे में चर्चा की। भिनाय में प्रवासी व्यक्तियों के कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए।


इस अवसर पर भिनाय उपखण्ड अधिकारी संजू मीणा, तहसीलदार श्री रमेश बहेड़िया, विकास अधिकारी डॉ. विरेन्द्र कुमार शर्मा, सीमा गौड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सहायक नोडल अधिकारी शलभ टंडन, जवाजा के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सोनी, डॉ. संजय सिंह, जवाजा सरपंच संघ अध्यक्ष पदम सिंह सुहावा, जवाजा सरपंच सुमन सोनी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ